धनबाद में अवैध हुक्का बार पर छापा, रेस्टोरेंट सील

 



जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : धनबाद फूड सेफ्टी विभाग ने शुक्रवार को शहर में बड़ी कार्रवाई करते हुए मेमको मोड़ स्थित कार्निवल कैफे रेस्टोरेंट को सील कर दिया। विभाग को सूचना मिली थी कि यहां अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। फूड सेफ्टी अधिकारी डॉ. राजा कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई लोग चिलम का सेवन करते पाए गए। जांच में खुलासा हुआ कि रेस्टोरेंट का लाइसेंस दो साल पहले ही समाप्त हो चुका है और अब तक उसका नवीनीकरण नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर ने फूड सेफ्टी अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया और उनका मोबाइल छीन लिया। इस पर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद हुक्का बार को शील कर दिया गया। फूड सेफ्टी विभाग की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। सूत्रों का कहना है कि धनबाद जिले में कई रेस्टोरेंट और छोटे होटलों में इसी तरह हुक्का और शराब परोसे जाने की शिकायतें मिल रही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने