जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा,/लोहरदगा।
: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र बरही अंतर्गत सड़क दुर्घटना में एक युवक मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया वही घायल युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल लोहरदगा ले जाया गया अस्पताल में ट्रीटमेंट के बाद मौजूदा चिकित्सकों ने सिर पर गहरी चोट लगने के कारण बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से रांची रिम्स ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गया मृत युवक की पहचान भंडरा छेत्र के सोरंदा बांध टोली निवासी मजबूला मिर्दाहा के छोटे भाई कलीम मिर्दाहा के रूप में हुआ है घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कलीम मिर्दाहा अपने पल्सर बाइक से भंडरा की ओर आ रहा था तभी सड़क पर अचानक दौड़ते हुवे गाय आ गई जिसे ओ टकरा कर गिर गया और सिर पर गहरा चोट लग गया वही हादसे की जानकारी मिलते ही भंडरा प्रखंड सदर आफताब आलम, साजिद अंसारी, मंसूर अंसारी,शकील अहमद, मखदूम अमीन, आजाद अंसारी, अख्तर अंसारी, रऊफ खान, रेयाज अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें