खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित है हेमंत सरकार: अनिल उरांव।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा 


: जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ा अंबेरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय सुभाष भगत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में भैंसमुन्दो की टीम ने शुदा क्लब को 2–0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस बीच समापन समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव अनिल उरांव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया और मैच की शुरूआत की। इधर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए झामुमो जिला सचिव अनिल उरांव ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि झारखंड के गांव-गांव की मिट्टी में प्रतिभा छिपी है, जरूरत है उन्हें बेहतर मंच देने की। श्री उरांव ने यह भी कहा कि हेमंत सरकार खेल और खिलाड़ियों के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम कर रही है, ताकि ग्रामीण स्तर और आदिवासी युवाओं को भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल सके। इस बीच फाइनल मुकाबले के बाद मुख्य अतिथि के हाथों विजेता टीम भैंसमुन्दो और उप-विजेता टीम शुदा क्लब को एक-एक खस्सी पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया। ग्रामीणों और दर्शकों की भारी भीड़ की मौजूदगी में टूर्नामेंट का समापन रोमांचक माहौल में हुआ।

Post a Comment

और नया पुराने