लोहरदगा में दुर्गा पूजा से पहले क्षतिग्रस्त पथों की मरम्मति पूरी, शेष कार्य जारी

 उपायुक्त के निर्देश पर तेज़ी से सड़क मरम्मत, दुर्गा पूजा पंडालों तक पहुंच मार्ग दुरुस्त  


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा

:
लोहरदगा जिले में उपायुक्त डॉ. ताराचंद के निर्देश पर मानसून की बारिश से क्षतिग्रस्त पथों और दुर्गा पूजा पंडालों तक जाने वाले मार्गों की मरम्मति का कार्य तेजी से पूरा किया गया है। एनएचएआई ने कुडू बस स्टैंड, कुडू बाजार टांड़ और पेट्रोल पंप के पास मरम्मति कर दी है। राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल ने शंख पुल व बरवाटोली चौक के गड्ढों को भर दिया। पथ प्रमंडल लोहरदगा ने कैरो बाजारटांड़, नारी नावाडीह, रिचुघुटा पथ, किस्को चौक, धुर्वा मोड़ और शंख नदी के पास क्षतिग्रस्त पथों की सुधार की। ग्रामीण कार्य प्रमंडल ने कैरो प्रखंड के हनहट रोड, बक्सीडीपा-बदला रोड और रावण दहन स्थल तक जाने वाले मैदान के रास्ते को स्टोन-डस्ट से दुरुस्त किया। नगर परिषद क्षेत्र में कई पूजा पंडाल स्थलों तक के मार्गों की मरम्मति, गड्ढों की भराई और ब्लीचिंग का कार्य किया गया। साथ ही 290 स्लैब लगाकर नालियों को ढका गया। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आवागमन मार्गों की सतत निगरानी करते हुए आवश्यकतानुसार मरम्मति सुनिश्चित की जाए ताकि आमजन और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Post a Comment

और नया पुराने