कुडू थाना क्षेत्र में अवैध बालू डंप पर छापामारी, 600 घन फीट बालू जप्त — प्राथमिकी दर्ज

 



जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुडू लोहरदगा :  शनिवार को पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुडू थाना क्षेत्र के ग्राम दोबा बरटोली में अवैध खनन व बालू डंपिंग के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। संयुक्त छापामारी कार्रवाई के दौरान लगभग 600 घन फीट अवैध रूप से संग्रहित बालू जब्त की गई। मौके पर किसी भी प्रकार का वैध चालान अथवा स्वीकृति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया।कुडू थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई को लेकर विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस प्रकरण में कुडू थाना कांड संख्या-101/25, दिनांक-27.09.2025 दर्ज हुआ है। प्राथमिकी में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 317(5)/3(5) बी.एन.एस.-2023, खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 04/21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2017 की धारा 07/13 तथा राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम (एन.जी.टी. एक्ट) की धारा 26 के अंतर्गत क़ानूनी कार्रवाई की गई है । पुलिस प्रशासन एवं खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन एवं बालू भंडारण पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पर्यावरण संरक्षण और सरकारी राजस्व की हानि रोकने के उद्देश्य से ऐसे छापामारी अभियान निरंतर चलाए जाएंगे। ग्रामीणों को भी इस प्रकार के अवैध कारोबार से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।

Post a Comment

और नया पुराने