जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। रिजर्व बैंक की ओर से बुधवार को जोहार सभागार में एकीकृत ओम्बड्समैन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जुड़े अधिकारों और साईबर सुरक्षा के पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि बैंक ग्राहकों को साईबर अपराधों से सतर्क रहना जरूरी है। खाता धारकों को किसी भी स्थिति में ओटीपी, पिन अथवा पासवर्ड किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए। वर्तमान समय में डिजिटल लेन-देन बढ़ने के साथ ही साईबर धोखाधड़ी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। ऐसे में बैंक ग्राहकों को सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक के एजीएम सुनील कुमार ने बैंकिंग शिकायत निवारण और ओम्बड्समैन व्यवस्था की उपयोगिता समझाई। आरबीआई ओम्बुड्समैन मनोज कुमार एवं सीएफएल पुर्णिमा कुमारी ने लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए। एमडीएम आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि बैंक लगातार प्रयासरत है कि किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से खाता धारकों को बचाया जा सके। मौके पर बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि सतर्क रहना ही साईबर अपराध से बचने का सबसे प्रभावी उपाय है।
एक टिप्पणी भेजें