बाल विवाह रोकथाम अभियान : शपथ के साथ एक नई शुरुआत

 जागता झारखण्ड कैरो/लोहरदगा 


:
कैरो प्रखण्ड के हनहट पंचायत में मंगलवार को ग्राम स्वराज संस्थान ने बाल विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें इराक़ी अंजुम इस्लामिया के सदर व सेक्रेटरी और सदस्यों ने सभी कोई मिलकर बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने की शपथ ली और जमा मस्जिद के सदर मास्टर वसी आलम ने कहा कि धर्म गुरु बाल विवाह के खिलाफ आगे आकर अपने समाज के लोगों को संदेश एवं जागृत करने का काम कर रहे हैं एवं इस्लाम मे विवाह एक पवित्र अनुबंध (निकाह) है जिसके लिए परिपक्वता समझ और जिम्मेदारी की आवश्यकता होती है एक बच्चा इन दायित्व को पूरा नहीं कर सकता बाल विवाह को रोककर, हम धर्म, परिवार और समाज की रक्षा करते हैं अस्तित्व होने के नाते आइए हम न्याय की रक्षा के लिए एकजुट हो और अपने बच्चों की रक्षा करे और स्पष्ट रूप से कहे इस्लाम मे बाल विवाह का कोई स्थान नहीं है वही पूर्व सदर अतीक कुर्रहमान के द्वारा कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने फरमाया कि तुममें सबसे अच्छे वे लोग हैं जो अपनी औरतों के साथ अच्छा व्यवहार करता है किसी लड़की को बचपन में ही शादी के लिए मजबूर करना अन्याय है दया नही इस्लाम हमे कमजोर और लाचार लोगों की रक्षा करने का आदेश देता है आइए हम बाल विवाह के खिलाफ एक साथ खड़े होकर और अपनी बेटियों की गरिमा को सुनिश्चित करने और सुन्नत का पालन करें|

Post a Comment

और नया पुराने