जागता झारखंड संवाददाता शकील भंडरा/कैरो:लोहरदगा
: सिमान स्थित नंदनी जलाशय छलका नदी में एक मनचले युवक अपनी लापरवाही से अपनी बाइक सहित बहने लगा लेकिन मौके पर उपस्थित लोगों के सूझ बूझ से तेज धार में बह रहे युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया मिली जानकारी के मुताबिक युवक की बाइक अभी भी नदी में फंसा है युवक लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के उतका निवासी रामजीत उरांव बताया जा रहा है मौके पर स्थित ग्रामीणों ने बताया जोरदार बारिश की वजह से नंदनी जलाशय पूरा लबालब हो चुका है जिसके कारण छलका से पानी तेजी से निकल नदी में बह रहा है मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक पर एक युवती के साथ नदी की तेज धार में पार कर रहा था तभी पानी की तेज धार सहन नहीं कर सका और युवक बाइक सहित बहने लगा हालांकि मौके पर मौजूद लोगों की सूझ बूझ से युवक को शकुशल नदी की तेज धार से बाहर निकाला गया परंतु बाइक नदी की तेज धार में बह गई युवक बहुत देर तक बाइक की आश में वही पर बैठा रहा उसी रास्ते से गुजर रहे जेसीबी से बाइक को खोजने का प्रयास भी किया गया परंतु बाइक का कोई ठिकाना नहीं मिला।



एक टिप्पणी भेजें