ग्राम दारू प्रखंड सेन्हा के अतहर अंसारी वज्रपात की चपेट आने से गंभीर रूप से घायल

जागता झारखण्ड लोहरदगा नगर कलीमुल्लाह कुरैशी


: लोहरदगा जिला के प्रखंड सेन्हा ग्राम दारू निवासी माहीमुद्दीन अंसारी के 31 वर्षीय पुत्र अतहर अंसारी गुरुवार रात लगभग 10 बजे वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें आनन-फानन में लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़ित युवक खतरे से बाहर है और उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। परिवारजन भी राहत की सांस ले रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, लेकिन समय पर अस्पताल ले जाने से युवक की जान बच गई। वर्तमान में अतहर अंसारी की हालत स्थिर बताई जा रही है और उनका इलाज सुचारू रूप से जारी है। ग्रामीणों ने ईश्वर का शुक्रिया अदा किया कि युवक सुरक्षित है, साथ ही प्रशासन से ऐसी घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है।

Post a Comment

और नया पुराने