कुड़ू प्रखंड में अवैध पशु परिवहन का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुड़ू/लोहरदगा 


: लोहरदगा जिला के कुड़ू प्रखण्ड गुरुवार को छापेमारी के दौरान अवैध पशु परिवहन का मामला प्रकाश में आया। दो महिंद्रा पिकअप वाहन संख्या BR03GB6560 एवं BR01GF9067 से चोरी-छिपे और क्रूरता पूर्वक पशुओं का परिवहन किया जा रहा था। जांच में कुल चार गाय, चार भैंस, तीन गाय के बच्चे तथा तीन भैंस के बच्चे बरामद किए गए। यह पशु बिना किसी वैध कागजात और कानूनी अनुमति के परिवहन किए जा रहे थे, जो पशु क्रूरता अधिनियम और संबंधित कानूनों का उल्लंघन है। मौके पर ही दोनों वाहनों के चालकों की पहचान प्रदीप कुमार एवं मनोज कुमार, निवासी ग्राम भटौली, थाना जगदीशपुर, जिला भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई। पूछताछ में उनके पास पशु परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। बरामद सभी पशुओं को सुरक्षित आश्रयस्थल पहुँचाया गया है। शुक्रवार को आवश्यक क़ानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत आरोपित प्रदीप कुमार एवं मनोज कुमार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों एवं पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने