जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ध्रुव चंद्र मिश्र ने मंडल कारा गुमला का निरीक्षण किया,

 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला :  उन्होंने निरीक्षण के क्रम में प्रत्येक बंदिया का हाल-चाल पूछ तथा उन सब से यह जानने की कोशिश किया कि उनका केस में अधिवक्ता है या नहीं तथा उनका जमानत याचिका माननीय न्यायालय में दाखिल हुआ है या नहीं । इस पर सभी बंदियो ने कहा कि उनके पास अधिवक्ता है तथा लगभग सभी बंदियों का जमानत याचिका विभिन्न न्यायालय में दाखिल है। 

आगे उन्होंने जानने की कोशिश की कि डीएलएसए गुमला द्वारा नियुक्त एलएडीसीएस जेल में लगातार आते हैं या नहीं तथा जिन बंदियों का मामले को वे देख रहे हैं उसके बारे में वह बन्दियों को बताते हैं या नहीं इस पर सभी बंदियो ने कहा सप्ताह में एल एडीसीएस 5 दिन आते हैं तथा वह हमारे वादों के बारे में हमें विस्तृत बताते हैं। माननीय प्रधान जिला जज ने कारा अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा डॉक्टर और कंपाउंडर को निर्देश दिया गया कि सभी कैदियों का बीपी शुगर तथा आंखों का जांच नियमित रूप से करते रहें और इलाज एवं दवाई में किसी तरह का कोई लापरवाही न बरतें तथा समय समय पर मोतियाबिंद का भी जांच किया जाना चाहिए ।

तत्पश्चात माननीय प्रधान जिला जज महोदय ने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया और उनसे भी उनका हाल-चाल की जानकारी ली तथा स्कैच रूम का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने पाया कि बच्चों का मनोरंजन के लिए आवश्यक सामग्री है । उन्होंने निरीक्षण के क्रम में जेल के अंदर अस्पताल वार्डों, किचन एवं शौचालय का भी निरीक्षण किया तथा सर सफाई एवं अन्य व्यवस्था को दुरुस्त पाया । तथा बंदियों की तरफ से किसी भी शिकायत नहीं किया गया । माननीय जिला जज के सथ,अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा श्री राम कुमार लाल गुप्ता, एल एलएडीसी श्री डी एन ओहदार,बिंदेश्वर गोप, जितेंद्र सिंह, एवं इंदु पांडे ,कारापाल , लव कुश कुमार, सहायक कारापाल गौरव तथा प्रकाश पांडे उपस्थित थे ।

Post a Comment

और नया पुराने