कटकमदाग में दिनदहाड़े लूट कांड का खुलासा, चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

 




जागता झारखंड संवाददाता नेमतुल्ला, हजारीबाग : हजारीबाग पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कटकमदाग थाना क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया। दिनांक 09.09.2025 को डामोडीह सीएसपी सेंटर के पास महिला खेलन्ती कुमारी से 2,52,000 रुपये नगद, पासबुक, चेकबुक, सीएसपी कार्ड और अन्य दस्तावेज लूट लिए गए थे। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर कटकमदाग थाना कांड संख्या 148/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर तत्काल कार्रवाई शुरू की गई।पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। लगातार छापेमारी कर चार अपराधियों – लक्ष्मण कुमार पासवान उर्फ राधे, अंकित कुमार, प्रवीण कुमार और सुजीत कुमार गिरी – को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में चारों अपराधियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 39,500 रुपये नगद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल (अपाची व हीरो होंडा), तीन मोबाइल फोन, वादी महिला के आधार-पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं, जिनमें चोरी, लूट, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हजारीबाग में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष “रक्षक सैट टीम” का गठन किया गया है जो शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रही है। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में फैली दहशत समाप्त हुई है और लोगों ने पुलिस के प्रयासों की सराहना की है।

Post a Comment

और नया पुराने