जागता झारखंड धनबाद ब्यूरो जितेंद्र चौधरी : धनबाद। दुर्गा पूजा के दौरान शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे, इसके लिए मंगलवार को धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने शहर के विभिन्न चौक-चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया।
एसएसपी ने सिटी सेंटर, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट, धनसार चौक, नया बाजार, वासेपुर, पांडरपला, काको मठ, विनोद बिहारी चौक और मेमको मोड़ सहित प्रमुख जगहों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक पुलिस, थाना प्रभारी और अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहार में बढ़ती भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक मार्ग पहले से तय कर पब्लिक को सूचित किया जाए।
उन्होंने दो लेयर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने, आसपास के जिलों व बंगाल सीमा से लगे सभी इंट्री पॉइंट और शहर के प्रवेश द्वारों पर बेरियर लगाकर सघन वाहन जांच करने का आदेश दिया। वहीं पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अनुशासित पार्किंग सुनिश्चित करने और जहां-तहां खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एसएसपी ने जवानों को चौक-चौराहों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने को कहा। साथ ही उन्होंने पंडालों के आसपास विशेष बल की तैनाती की घोषणा की।
लोगों से अपील करते हुए एसएसपी ने कहा कि पूजा पंडाल के पास निजी वाहन खड़ा करने से बचें और निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें। दोपहिया वाहन में अतिरिक्त लॉक लगाएं और नशे में वाहन न चलाएं। उन्होंने कहा कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन को सहयोग दें, ताकि दुर्गा पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।



एक टिप्पणी भेजें