जिले की सुख-शांति और समृद्धि की कामना : नगर अध्यक्ष झामुमो, आकाश कुमार साहू

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


:लोहरदगा जिले में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर साइडिंग पूजा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति ने नगर अध्यक्ष झामुमो आकाश कुमार साहू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। कार्यक्रम के दौरान समिति के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत एवं सम्मान किया। आकाश कुमार साहू ने इस शुभ अवसर पर लोहरदगा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने माता रानी से जिले की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा सिर्फ एक धार्मिक त्यौहार नहीं बल्कि यह शक्ति, आस्था और सामूहिक एकता का प्रतीक है। माँ दुर्गा की उपासना हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है और समाज में भाईचारा, शांति एवं सहयोग के रास्ते पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में उमड़ी भीड़ यह साबित करती है कि लोहरदगा की जनता एक स्वर में माँ दुर्गा के चरणों में नमन कर रही है। यह परंपराएँ हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं और इन्हें सहेजना हर नागरिक का दायित्व है। समिति के सदस्यों ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि माँ दुर्गा की कृपा से नगरवासियों के जीवन में खुशहाली एवं मंगलकामनाओं का संचार होगा। पूजा समिति के द्वारा की गई व्यवस्थाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता और भक्ति की भावना मजबूत होती है।

Post a Comment

और नया पुराने