जागता झारखंड दुमका ब्यूरो शिकारीपाड़ा । काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछिया पहाड़ी निवासी लियाकत अंसारी (32 वर्ष) ने शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी एवं दुमका पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। यह आवेदन 09 सितंबर 2025 को दिए गए पूर्व प्रार्थना-पत्र के संदर्भ में है, जिसमें उनकी मोटरसाइकिल अपाची 160 सीसी (पंजीयन संख्या जेएच 04 आर 7006) की लूट की घटना दर्ज की गई थी।
घटना का विवरण और आरोपियों की पहचान
लियाकत अंसारी के अनुसार, घटना 08 सितंबर 2025 की रात करीब 8:15 बजे घटी थी। आवेदन में उन्होंने बताया कि प्रारंभ में अज्ञात रहे लुटेरों में से अब तक पाँच में से तीन की पहचान उन्होंने स्वयं की है और उनकी जानकारी पुलिस को सौंप दी है।
पहचाने गए आरोपियों में शामिल हैं—
1. इरफान अंसारी, पिता अलीम मोहम्मद, ग्राम सुगनु, पोस्ट चुरचा, थाना मोहम्मदबाजार, जिला बीरभूम (मो. नं. 8509402793)।
2. खुरशेद अंसारी, पिता रमजान अंसारी, ग्राम सोनाढाब, थाना शिकारीपाड़ा, जिला दुमका (मो. नं. 9608023200, 6297343699)।
3. सैफुल अंसारी, पिता फरीद अंसारी, ग्राम आमगाछी, थाना काठीकुंड, जिला दुमका।
पीड़ित का कहना है कि घटना के समय सभी अभियुक्तों के पास पिस्तौल थी और उन्हें हथियार के बल पर लूटपाट की गई।
धमकी से दहशत में पीड़ित
लियाकत अंसारी ने आरोप लगाया है कि अब उक्त अभियुक्त उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। विशेष रूप से खुरशेद अंसारी और इरफान अंसारी द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि “कहीं भी गोली मार देंगे, हमारा गैंग बहुत बड़ा है।” इसके अलावा उन्हें “कहीं से भी उठा लेने” की चेतावनी दी जा रही है।
पीड़ित ने आशंका जताई है कि इन धमकियों के कारण उनकी जान-माल को गंभीर खतरा है और कभी भी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
एक टिप्पणी भेजें