फसल देखने गए युवक को सांप ने काटा, लोहरदगा रेफर

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा


:  भंडरा प्रखंड के उदरंगी में रविवार सुबह सांप काटने से एक युवक जख्मी हो गया जख्मी युवक उदरंगी निवासी मेहंदी अंसारी के पुत्र नजमुल अंसारी है पिता ने बताया कि नजमुल अंसारी खेत में धान का फसल देखने गया था इसी दौरान उसे सांप ने काट लिया जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा लाया गया जहां उपस्थित चित्सक कर्मियों के द्वारा युवक को एंटीडोट वैक्सीन देने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा रेफर किया गया हालांकि युवक खतरे से बाहर है।

Post a Comment

और नया पुराने