नरकोपी थाना के करकरी गाँव में जल जमाव और फिसलन सड़कें

जागता झारखण्ड संवाददाता ओबैद आलम


बेड़ो प्रखंड की नर्कोपी थाना क्षेत्र के ग्राम करकरी में शिव टोली से लेकर गांव के बीचो-बीच स्कूल जाने वाली सड़क की स्थिति काफी दयनीय है| यह मार्ग जगह-जगह गड्डों से भरा हुआ है,जिस पर हल्की बारिश होते ही फिसलन और कीचड़ फैल जाते हैं|स्कूल जाने वाले बच्चों सहित ग्रामीणों को इस रास्ते से रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ती है, जल जमाव के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है |और वाहन चालकों को भी खतरे का सामना करना पड़ता है,ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से सड़क मरम्मत की मांग की जा रही है, पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है!

Post a Comment

और नया पुराने