जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा : प्रखंड के तेतरपोका निवासी 35 वर्षीय मंगलेश्वर उरांव उर्फ मंगू पिता चरवा उरांव बीते शनिवार से लापता था मंगलवार सुबह तेतरपोका के डुमरी चांवरा मे धान खेत मे मिला मंगु का शव जिसके बाद ग्रामीणों मे कोहराम मच गया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भंडरा थाना को सूचना दिया गया भंडरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए थाना के प्रभारी रवी रंजन कुमार ने बताया तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव धान खेत में मिला है अन्य पहलू पर पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इस व्यक्ति का मृत्यु कैसे हुई जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेजा गया है तीन दिन से लापता व्यक्ति की खेत में शव मिलने से प्रखंड छेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी मिलने के बाद तुरंत भंडरा प्रखंड के सदर आफताब आलम भी घटना स्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि मंगलेश्वर उरांव का किसी से कभी किसी तरह का कोई लड़ाई झगड़ा वाद विवाद नहीं हुआ है मौके पर भीठा पंचायत के मुखिया टेले उरांव, उप मुखिया सुहैल खान, गुलशन उरांव कमरुज जमा, फूलचंद महतो, धनेश उरांव, लक्ष्मण उरांव, फ़ैज़ आलम, जमसेद मिरदाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा : प्रखंड के तेतरपोका निवासी 35 वर्षीय मंगलेश्वर उरांव उर्फ मंगू पिता चरवा उरांव बीते शनिवार से लापता था मंगलवार सुबह तेतरपोका के डुमरी चांवरा मे धान खेत मे मिला मंगु का शव जिसके बाद ग्रामीणों मे कोहराम मच गया स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भंडरा थाना को सूचना दिया गया भंडरा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुवे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गए थाना के प्रभारी रवी रंजन कुमार ने बताया तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव धान खेत में मिला है अन्य पहलू पर पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इस व्यक्ति का मृत्यु कैसे हुई जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा भेजा गया है तीन दिन से लापता व्यक्ति की खेत में शव मिलने से प्रखंड छेत्र में सनसनी फैल गई जानकारी मिलने के बाद तुरंत भंडरा प्रखंड के सदर आफताब आलम भी घटना स्थल पर अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे मृतक के पिता ने बताया कि मंगलेश्वर उरांव का किसी से कभी किसी तरह का कोई लड़ाई झगड़ा वाद विवाद नहीं हुआ है मौके पर भीठा पंचायत के मुखिया टेले उरांव, उप मुखिया सुहैल खान, गुलशन उरांव कमरुज जमा, फूलचंद महतो, धनेश उरांव, लक्ष्मण उरांव, फ़ैज़ आलम, जमसेद मिरदाहा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें