लोहरदगा में हाथियों का तांडव, फिर एक आदिवासी दंपति को कुचला।

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


: सुकरहुटू जंगल में फिर हाथियों के झुंड ने एक आदिवासी दंपति को कुचल कर मार मिली जानकारी के मुताबिक, कैरो प्रखंड निवासी आदिवासी किसान पंचम उरांव की मौत हाथियों के झुंड के हमले में हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वह किसी काम से जंगल के पास गया था, तभी हाथियों का झुंड अचानक वहां पहुंच गया और उसे कुचल डाला। घटना स्थल पर मौत होने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले एक माह में इसी इलाके में हाथियों के हमले से अब तक तीन ग्रामीणों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं से लोग खेतों और जंगलों की तरफ जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को आबादी वाले इलाकों से दूर खदेड़ने की व्यवस्था की जाए, ताकि आम लोग सुरक्षित रह सकें।


वन विभाग के अधिकारी ने कहा।


वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों का झुंड आज से तीन दिन पूर्व सुकुरहुटू जंगल से चला गया है। आगे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट मिलने के बाद ही खुलासा होगा कि आदिवासी किसान की मौत हाथियों के कुचलने से या अन्य कारणों से हुआ है। घटना को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है जल्द ही घटना के कारणों का उद्भेदन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने