जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदग
: श्रीशुभकामना दुर्गा पूजा समिति, पतराटोली, लोहरदगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी समिति द्वारा दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भव्य भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गुरुवार को सामुदायिक एकता और श्रद्धा के प्रतीक स्वरूप आयोजित होगा। भण्डारे में स्थानीय उत्साही युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी, जिन्होंने पूरे मनोभाव से इस आयोजन की तैयारियाँ की हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी सह युवा नेता एवं नगर अध्यक्ष, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आकाश कुमार साहु उपस्थित रहेंगे और अपने उद्बोधन से समाज के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेंगे। यह भण्डारा केवल प्रसाद वितरण का आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सम्मान का उत्सव होगा, जहाँ सभी उम्र और वर्ग के लोग एकत्र होकर माता रानी की कृपा का प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर भक्तों के लिए खीर और पुरी का प्रसाद रखा गया है, जो समर्पण और भक्ति भाव का प्रतीक होगा। हम सभी श्रद्धालुजनों और समाज के बंधु-भगिनियों से आग्रह करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस पावन अवसर को सफल बनाएं। माँ दुर्गा की कृपा सभी पर बनी रहे और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति का वास हो।
एक टिप्पणी भेजें