शिक्षक दिवस समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक

जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा


: शिक्षक दिवस समारोह एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन लोहरदगा प्रखण्ड के हिरही ग्राम स्थित ब्राईटवूड एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक आनंद किशोर भगत द्वारा स्कूल ध्वजारोहण से हुई। इसके पश्चात निदेशक, पिंकी मिंज सहित शिक्षिकाओं शांता कुजूर, सिंधु कुमारी, प्रेमदानी बाड़ा, पूजा यादव, रेखा देवी, अमित राम, दीपक कुजूर, रूपा भगत, अनिल तथा अर्चना ने संयुक्त रूप से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल और शिक्षकों को फूलों से सजाए मंच पर लाकर उनके चरण पखारकर गुरु-शिष्य परंपरा का अनुपम चित्र प्रस्तुत किया। गुरुदयात किशोर ने स्वागत भाषण दिया तथा नन्हें बालक कोमल किशोर भगत ने अंग्रेजी भाषण से सबको प्रभावित कर दिया। इसके बाद बच्चों ने एक से एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। वंदना डांस क्लास IV के सत्यदेव एवं समूह द्वारा, गणेश वंदना कोमल एवं समूह द्वारा, अभिनंदन पत्र, कव्वाली कक्षा 5 एवं 6 के बच्चों द्वारा तथा नाटक सौरभ एवं समूह द्वारा प्रस्तुत किया गया। सभी कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले इस आयोजन का सैकड़ों दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। पवन उरांव, प्रवीण खाखा, बुधना भगत, पम्मी उरांव, सीमा देवी, शीलवंती उरांव, रूपेश उरांव सहित अनेक लोग मौजूद रहे। यह समारोह गुरुजनों के सम्मान और विद्यार्थियों की प्रतिभा का सुंदर संगम रहा।

Post a Comment

और नया पुराने