जागता झारखंड संवाददाता ओबैद आलम
: बेड़ो प्रखंड के ग्राम नरकोपी में शुक्रवार को मिलादुन्नबी का पर्व हर्षोल्लास और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया, सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में जमा हुए और जुलूस के रूप में जश्ने ईद मिलाद को निकाला, इस मौके पर स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी और शांति सौहार्द का संदेश प्रसारित किया| कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था कड़ी रही, नरकोपी थाना प्रभारी नागेश्वर साव स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की देख रेख में मौजूद रहे,साथ ही पूरा सुरक्षा दल तैनात था,जिससे समारोह शांति और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुए और लोगों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें