ईद-मिलादुन्नबी पर शांति और भाईचारे का पैग़ाम

जागता झारखंड सवांदाता किस्को ,ओम प्रकाश पांडेय


: किस्को प्रखंड के चरहुं गाँव में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही अकीदत और श्रद्धा के साथ निकाला गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे शामिल हुए। पूरे माहौल में अमन, मोहब्बत और आपसी भाईचारे का संदेश गूंजता रहा। जुलूस के समापन पर इमाम कारी मुश्ताक ने हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा ﷺ की सीरत-ए-ज़िंदगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पैग़म्बर-ए-इस्लाम ने हमेशा इंसानियत और सौहार्द का पैग़ाम दिया है। उन्होंने समाज में शांति बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम में सदर मोहम्मद जाकिर हुसैन, सिक्रेट्री मोहम्मद अब्दुल खान, मजीद असरफी, खलील असरफी, मुन्तजिर अंसारी, जाहीर अंसारी, सरफुल खान, नसीम खान, अनील खान, आरीफ खान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। गाँववासियों ने एक-दूसरे को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी और मेल-जोल, एकता तथा भाईचारे पर ज़ोर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने