जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा
:लोहरदगा जिला के हीरही बस्ती में शुक्रवार को पैग़म्बरे ,ए ,इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लालहु अलैहि वसल्लम की आमद की खुशी में अंजुमने इस्लामिया हीरही के अगुवाई में शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पुरे जोशो खरोस और अकीदत के साथ मनाया गया।अहले सुबह परचमकुसाई की रस्म अदायगी के बाद जब जुलूसे मोहम्मदी निकला,तो हर गली कूचा हर चौंक चौराहा,नारे तकबीर, और मरहबा या मुस्तफा की सदाओं से गुंज उठीं।हीरही के सारे लोग भारी तैयादाद में जुटे। बच्चे हो या नौजवान या बुजुर्ग हर कोई सड़कों पर पैग़म्बरे ए इस्लाम से से मोहब्बत जताने सड़कों पर उतरे। हाथों में इस्लामिक परचम लबों पर नारे तकबीर का सदा बुलंद किया।मानो पूरा इलाका इसके ए रसूल में सराबोर हो उठा हो। जुलूस के दौरान जगह जगह मीठा जर्दा खुरमा पानी का बेवस्ता किया गया। और हर चौंक में स्वागत द्वार सजाए गए।कहीं फूलों की बारिश हुई, तो कहीं नात ए पाक की गूंज ने लोगों को भावविभोर कर दिया। वक्ताओं ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम देती हैं। जिसे अमल में लाना ही अस्ली इबादत है। जुलूस के समापन पर फातिहा ख्वानी की गई और मुल्क में मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत हमेशा कायम रहे।
पूरा आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जुलुसे ए मोहम्मदी का यह नज़ारा हर गाँव में मोहब्बत और एकता की मिसाल पेश करता नज़र आया।
एक टिप्पणी भेजें