लोहरदगा: सांसद सुखदेव भगत ने पाखर माइंस का किया औचक निरीक्षण

 जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा



:
लोहरदगा लोकसभा सांसद सुखदेव भगत ने पाखर माइंस का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और हिंडालको कंपनी के प्रति कड़ा रुख अपनाया। हाल ही में दिशा की बैठक में पाखर माइंस की जर्जर सड़कों का मुद्दा उठाया गया था। निरीक्षण के दौरान सांसद ने पाया कि लगभग तीन किलोमीटर सड़क बुरी तरह टूट चुकी है, कहीं-कहीं घुटनों तक गड्ढे हो गए हैं और कीचड़ से आवागमन बेहद कठिन है। ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि हिंडालको वर्षों से बॉक्साइट खनन कर रहा है, लेकिन क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पेयजल, स्वास्थ्य और बिजली की गंभीर समस्याएं हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र का भवन छह महीने पूर्व बन चुका है लेकिन अब तक नर्स की नियुक्ति नहीं हुई है। बिजली में आई खराबी महीनों तक ठीक नहीं की जाती। सांसद ने मौके पर ही माइंस मैनेजर और एचआर अधिकारी को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि तय समय सीमा तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हुआ तो कंपनी पर सीधी कार्रवाई होगी। कंपनी पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 17 सितंबर तक सड़क का जीर्णोद्धार कर दिया जाएगा। सांसद ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए डीएमएफटी फंड का उपयोग सुनिश्चित कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि शीघ्र पाखर स्वास्थ्य उपकेंद्र में नर्स की पदस्थापना की जाए। मौके पर हिंडालको के वरिष्ठ अधिकारी शत्रुजीत, माइंस मैनेजर जितेंद्र समेत अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने