जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: नेशनल पब्लिक स्कूल कुटमू, लोहरदगा में जश्ने ईद ए मिलादुन्नबी के खास अवसर पर गुरुवार को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रा अलीशा नाज ने तिलावत-ए-कुरान से की। मुख्य अतिथि हाफिज व कारी वसीम रजवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नबी-ए-करीम (स.अ.) की तालीमात पूरी इंसानियत के लिए नूर और हिदायत का स्रोत हैं। उन्होंने बच्चों को दूसरों के लिए लाभकारी इंसान बनने की प्रेरणा दी।स्कूली बच्चों के बीच केरत, नातिया कलाम, तकरीर और इस्लामी क्विज प्रतियोगिता कराई गई। क्विज के लिए तीन ग्रुप बनाए गए—आबे जमजम, फिरदौस और कौसर। इसमें प्रथम स्थान फिरदौस, द्वितीय कौसर और तृतीय जमजम टीम ने प्राप्त किया। नात प्रतियोगिता में आयान खान, शाहिद अंसारी और मुसद्दीक अंसारी ने स्थान बनाया, वहीं तकरीर में अलीशा नाज, उमैर अंसारी और अफसरा परवीन ने सफलता पाई। सभी विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन साहिल खान ने किया जबकि सलातो-सलाम मेहर परवीन ने पेश किया। इस मौके पर विद्यालय निदेशक अबरार अहमद, प्राचार्य गुलनाज बानो, उपप्राचार्य शहनाज बानो और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने आपसी भाईचारा और इंसानियत का संदेश दिया।
एक टिप्पणी भेजें