सड़क निर्माण कार्य में ठिकेदार की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

 जागता झारखंड विशेष संवाददाता मंसूर अंसारी


:
लोहरदगा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मजाक बनकर रह गई है जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई ऐसी ग्रामीण सड़के हैं जो वर्षों से अधूरी पड़ी हुई हैं सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने के प्रति ना तो जिला प्रशासन के अधिकारी सक्रिय दिख रहा है और ना ही विभागीय अधिकारी ही इस पर कोई कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोहरदगा कुड़ु मुख्य मार्ग से लावागाई को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क का कार्य लगभग डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा हुआ है संवेदक के द्वारा आज से डेढ़ वर्ष पूर्व में शुरू किया गया,यह कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय तफज्जुल जमील, मुनिफ खान, हारिश खान आसिफ खान सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण की शुरुआत के कुछ ही महीनों तक काम चला, लेकिन इसके बाद ठेकेदार ने सड़क को अधूरा छोड़ दिया वर्तमान में सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनमें बरसात के दिनों में पानी भरने से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है कई बाइक सवार अब तक इन गड्ढों की वजह से घायल हो चुके हैं स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों और संवेदक की मिलीभगत से लापरवाही बरती गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अधूरी सड़क निर्माण की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा जल्द से जल्द कार्य को पूरा कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

सड़क निर्माण कार्य के जेई गोविंद ने ये कहा।

इस स्तंभ में जागता झारखंड के विशेष संवाददाता ने जेई गोविंद से दूरभाष पर संपर्क किया तो जेई ने कहा ठिकेदार शुक्ला की ढुलमुल रवैए से सड़क निर्माण कार्य का काम अधूरा है परंतु एक सप्ताह के भीतर सड़क निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा बाकी आगे ठिकेदार शुक्ला से बात कर लीजिए विशेष संवाददाता द्वारा ठिकेदार से संपर्क करने का कोशिश किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया इसलिए ठिकेदार का पक्ष नहीं लिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने