ट्रॉमा सेंटर, अल्ट्रासाउंड सुविधा और दलालों पर रोक की मांग
जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: लोहरदगा जिले की गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर मुस्लिम यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने विशेष रूप से लोहरदगा सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और अव्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए त्वरित सुधार की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि लोहरदगा राज्य का प्रमुख बॉक्साइट खनन और परिवहन केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक गुजरते हैं। इसके चलते सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन सदर अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर जैसी आपात सुविधा उपलब्ध नहीं है। गंभीर रूप से घायल मरीजों को मजबूरन रांची रेफर करना पड़ता है और कई मरीज रास्ते में दम तोड़ देते हैं। ऐसे हालात में ट्रॉमा सेंटर की स्थापना की मांग को आवश्यक बताया गया। संगठन ने अस्पताल में सक्रिय दलालों और कुछ डॉक्टरों पर भी सवाल उठाए, जो मरीजों को गुमराह कर निजी अस्पतालों में भेज देते हैं और आर्थिक शोषण करते हैं। यहां तक कि कुछ सरकारी डॉक्टर खुद निजी अस्पताल भी चलाते हैं, जिससे गरीब व ग्रामीण मरीजों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ती है। ज्ञापन में ऐसे डॉक्टरों की जांच, ट्रांसफर और दलाल-मुक्त अस्पताल परिसर की मांग की गई है।सोसाइटी का कहना है कि ये समस्याएं सीधे तौर पर गरीब, मजदूर और वंचित वर्ग की जिंदगी पर असर डालती हैं। संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री से संवेदनशीलता दिखाते हुए अल्ट्रासाउंड की नियमित सुविधा, ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और भ्रष्टाचार पर रोक की दिशा में त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा की है, ताकि लोहरदगा सदर अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें