भंडरा आधे घंटे की बारिश ने खोली सिस्टम' की पोल।

 जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद। ,भंडरा/लोहरदगा


:  रविवार को बारिश ने पूरी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी लोगों को कहीं जलभराव तो कहीं जाम की समस्या से जूझना पड़ा एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया वहीं, कई गांवों में बारिश के कारण हुए फॉल्ट से बिजली आपूर्ति बाधित रही बारिश के दौरान लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।भंडरा के मेन रोड स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर बैंक ऑफ इंडिया तक घुटनों तक जलजमाव से लोग घंटों अपनी गाड़ी खड़ा कर रुके रहे वही प्रेम गली सड़क में जलभराव से कीचड़ का जमावड़ा लगा है कुंबा टोली समेत कई अन्य जगहों पर बारिश के बाद जलभराव हो गया इससे सबसे ज्यादा परेशानी दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को उठानी पड़ी इससे जाम लग गया घंटों रुके रहे राहगीर ने बताया कि वह करीब 40 मिनट से जलजमाव से रुके हैं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि जब भी बारिश होती है, जलभराव के कारण जाम लग जाता है। वहीं, कसपुर से कुम्हरिया जाने वाली सड़क पर भी वाहनों का दबाव रहा यहां भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

भंडरा प्रमुख बरिया देवी ने ये कही।

इस सदंभ में भंडरा प्रखंड प्रमुख बरिया देवी ने कही बारिश रुकने के एक-दो घंटे बाद पानी की निकासी होने में लग जाती है जिन सड़कों में गलियों में जलभराव है, वहाँ से पानी की निकासी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है जल्द ही सभी इलाकों में स्थिति सामान्य हो जाएगी इस सदंभ में जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का निदान कराया जाएगा।


Post a Comment

और नया पुराने