मिर्गी, लकवा और माइग्रेन जैसे रोगों के मरीजों को मिलेगा आधुनिक इलाज
जागता झारखंड संवाददाता (गुमला) : नीति आयोग के अंतर्गत गुमला सदर अस्पताल में ब्रेन हेल्थ क्लिनिक का बुधवार को ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। इस क्लिनिक का उद्घाटन डॉ. अनुपम अनुपम किशोर और डॉ. सारिब अहमद ने फीता काटकर किया। अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि ब्रेन हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत से जिले में मिर्गी, लकवा, माइग्रेन समेत अन्य न्यूरोलॉजिकल बीमारियों के मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा मिलेगी।
ब्रेन हेल्थ क्लिनिक के माध्यम से मरीजों को विशेषज्ञों से परामर्श, आवश्यक जांच और आधुनिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे जिला स्तर पर ही गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का इलाज संभव होगा और मरीजों को बड़े शहर जाने की जरूरत कम होगी। उद्घाटन के मौके पर नील कुसुम लकड़ा, नमिता कुमारी, विनोद कुमार और सुजीत कुमार महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उपस्थित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उम्मीद जताई कि यह क्लिनिक जिले में न्यूरोलॉजिकल स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
एक टिप्पणी भेजें