देश में शांति, सौहार्द एवं समृद्धि के लिए मांगी गई दुआएं

 जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी पर निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी

असस्लातो वसस्लामो अलैका या रसूल अल्लाह! हुजूर का आमद मरहबा! जैसे नारों से गुंजायमान हुआ शहर

जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा


:
पैगम्बर-ए-जहां हजरत मोहम्मद साहब (स0अ0) के जन्म दिवस के पंद्रह सौ साल पूरे होने के मुबारक मौके पर शुक्रवार को शांति एवं सौहार्द के साथ ईस्लाम धर्मावलंबियों ने जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी के रूप में मनाया। इस मौके पर अंजुमन ईस्लामिया के तात्वाधान में जुलूस-ए-मोहम्मदी भी निकाली गयी। जिसका नेतृत्व मसाजिदों के आइमा-ए-कराम और अंजुमन ईस्लामिया कमिटी के सदर, सेक्रेटरी व ओहदेदरान के साथ-साथ साबिक सदर व सेक्रेटरी, विभिन्न पंचायतों के सदर व सेक्रेटरी आदि कर रहे थे। हरे रंगों के परचम और खुबसूरत रंग-बिरंगे पताके हाथों में लिये जनसैलाब के रूप में मुस्लिम समुदाय स्थानीय जामा मस्जिद के समीप से होते हुए बड़ा तालाब, बगडू रोड़, तैगी नगर, अमला टोली, सोमवार बाजार, पावरगंज, बाबा मठ, न्यू रोड, महात्मा गांधी पथ, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, तेतर तर, थाना रोड समेत विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुन: जामा मस्जिद के पास पहुंचे। जहां दुरूद व सलाम के बाद जिला समेत देश में शांति, सौहार्द एवं समृद्धि के लिए दुआओं के साथ जुलूस का समापन हुआ। इस दौरान असस्लातो वसस्लामो अलैका या रसूल अल्लाह, हुजूर का आमद मरहबा! जैसे नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा। विभिन्न चौक-चौराहों पर जुलूस का स्वागत भी किया गया। जुलूस में अंजुमन ईस्लामिया के सदर अब्दुल रउफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, नायब सदर हाजी नईम खान, सैयद आरीफ हुसैन बब्लू, मजलिस ए अम्मा के नाजिम हाजी जब्बारूल अंसारी, कोषाध्यक्ष सैयद फिरोज शाह, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, हाजी मो0 अफसर कुरैशी, सदर नेहाल कुरैशी, मोजम्मिल अंसारी, पूर्व सदर सैयद खालिद शाह, पूर्व सचिव मो0 इकबाल, शमशेर खान, मो0 मनव्वर, तनवीर कुरैशी, शेराज अंसारी, जफर इमाम, फारूक कुरैशी, यासीन कुरैशी, जाहिद अंसारी, हाजी मुमताज अहमद, सरवर खान, मो. कैश, मो0 मोशव्वीर, हाजी व कारी शाहीद साहब, परवेज आलम, मौलाना रेयाजउद्दीन, कारी कलिमुल्ला, मुर्तूजा खलीफा, नेसार अहमद, सलीम अंसारी बड़े, मो0 इम्तेयाज खान, मो0 टुन्ना, इब्राहिम अशरफी, अंजुमन के पूर्व सचिव मो0 फिरोज राही, हाशिम सुलेमानी, हिफजुर्रहमान कमाली, शकिल खान, हाजी शकिल अहमद, जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम अहमद रिजवी, कुरैशी मस्जिद के इमाम मौलाना अशदक के अलावा विभिन्न मदरसों के नाजिम आदि के अलावे बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। जुलूसे ए मोहम्मदी में शामिल हजरत मोहम्मद के दीवानों को जगह-जगह शर्बत, फल, खजूर, चना, चॉकलेट, और पानी पिला कर स्वागत किया गया। कहा गया कि ऐसे नेक अवसर पर जुलूस में शामिल लोगों को खिदमत करने में सवाब मिलता है। इस कार्य में शामिल मुस्लिम युथ वेकफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अब्दुल मोहेमिन बबन, सैयद सलीम, सैयद वसीम समेत तमाम मेम्बर शामील थे।


स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे थे डीसी व एसपी


जश्न-ए-ईद मिलादुन नबी के जूलूस को लेकर जिले के पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। हर चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा के जवान तैनात किए गए थे। किसी भी अनहोनी को ले स्वयं उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ ताराचंद एवं पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी स्वयं मॉनेटरिंग कर रहे थे। इसके अलावे अतिसंवेदनशील इलाकों में एसडीओ अमित कुमार, एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, एसडीपीओ वेदांता शंकर, डीएसपी सुधीर प्रसाद, सीओ, बीडीओ, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर आदि लगातार पेट्रोलिंग करते नजर आए। समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई अनहोनी की सूचना नहीं है।

Post a Comment

और नया पुराने