सरकार की आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा पूरा किस्को प्रखंड क्षेत्र।
जागता झारखण्ड, लोहरदगा
: लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र में नबी ए करीम (स.अ.) व सल्लम की पैदाइश, जन्मदिन पूरे धूमधाम और जोशो-खरोश के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चे, बूढ़े और नौजवान अपने-अपने हाथों में तख्तियां और इस्लामी झंडा बुलंद करते हुए पूरे रूट चार्ट में जुलूस-ए मोहम्मदी में शामिल होकर मुस्तफा के आमद की खुशियां मनाई। साथ ही आमदे रसूल के जश्न में सरकार की आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा, मेरे नबी की ये है शान बच्चा-बच्चा है कुर्बान, शान वाला हमारा नबी, ईमान वाला हमारा नबी की सदाएं बुलंद करते हुए गांव टोला और चौंक चौराहे पर बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होकर त्योहार की खुशियों में सराबोर दिखाई दिए। इधर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के 15 सौ साला पूरा होने पर मदरसा अशरफुल ओलूम अशरफ नगर किस्को, मदरसा मिस्बाह उल ओलूम किस्को, जामा मस्जिद नवाडीह, नूरी मस्जिद, सेमरडीह, होन्दगा,आनंदपुर, बेटहट, चरहु, हिसरी, पतरातु, उपर हिसरी, अरेया, महुगांव, हिरदे टोली, बाला टोली, निरहु, परहेपाट, कसियाडीह, दुरहूल, कोचा समेत सभी बस्तियों से अहले सुबह जुलूस-ए मोहम्मदी पूरे जोशो-खरोश के साथ निकाला गया। तत्पश्चात अपने रूट चार्ट से होते हुए जुलूस-ए मोहम्मदी अपने-अपने जगहों पर वापस लौटा, जहां पर मिलादुन्नबी का प्रोग्राम किया गया। यहां पर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जगह-जगह पर लंगर ख्वानी, दीनी क्विज प्रतियोगिता समेत विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया गया। इस बीच जुलूस-ए मोहम्मदी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु किस्को थाना पुलिस, बगड़ू थाना पुलिस और जोबांग थाना पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना दिखाई दिए।
एक टिप्पणी भेजें