जागता झारखंड संवाददाता मोहम्मद सलाउद्दीन तोपचॉची धनबाद : जश्ने ईद मिलादुन नबी के अवसर पर तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ग्राम लेदाटॉड निवासी,समाजसेवी मौहम्मद जानी बाबू अंसारी ने झारखंड के समस्त निवासियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की विलादत बा सआदत पुरी इनसानियत के लिए एक अजीम नेमत है। गरीबों लाचार मजबूर बीमार लोगों की हर संभव सहायता करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहां कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम रहमतुल् लिलअलामिन बनकर आए अगर मोहम्मद (स) न होते तो कुछ भी न होता यह चांद सूरज जमीन आसमान चरिंद् परिंद नदी नाले पहाड़ प्रवत यह सब के सब हुजूर के सदके में हमे मिला है, हमें चाहिए कि सुन्नतों पर अमल करें, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अल्लाह और उसके रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लें।
जागता झारखंड संवाददाता मोहम्मद सलाउद्दीन तोपचॉची धनबाद : जश्ने ईद मिलादुन नबी के अवसर पर तोपचांची प्रखंड अंतर्गत ग्राम लेदाटॉड निवासी,समाजसेवी मौहम्मद जानी बाबू अंसारी ने झारखंड के समस्त निवासियों को शुभकामना एवं बधाई देते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम की विलादत बा सआदत पुरी इनसानियत के लिए एक अजीम नेमत है। गरीबों लाचार मजबूर बीमार लोगों की हर संभव सहायता करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहां कि हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम रहमतुल् लिलअलामिन बनकर आए अगर मोहम्मद (स) न होते तो कुछ भी न होता यह चांद सूरज जमीन आसमान चरिंद् परिंद नदी नाले पहाड़ प्रवत यह सब के सब हुजूर के सदके में हमे मिला है, हमें चाहिए कि सुन्नतों पर अमल करें, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर अल्लाह और उसके रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लें।
एक टिप्पणी भेजें