ग्रामीण बैंक कर्मियों ने चलाया स्वच्छता व पौधा रोपण अभियान

 



जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका:- 

शिकारीपाड़ा प्रखंड में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत पौधारोपण और सफाई कार्यक्रम आयोजित किया। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक और सीएसपी संचालकों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ सक्रिय रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान, फलदार पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बैंक सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वच्छता और हरियाली के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने को प्रतिबद्ध है। इस मुहिम में बैंककर्मियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। ग्रामीण समुदाय द्वारा इस आयोजन का स्वागत किया गया। गौरतलब है कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत राज्यभर में इस तरह के विविध कार्यक्रम तेजी से चलाए जा रहे हैं, जिससे नागरिकों में पर्यावरण व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। मौके पर ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार रूजफिल्ड मैनेजर सूरज कुमार कैशियर प्रसून कुमार रूज बैंक कर्मी सुभाष, नवाब अंसारी, लीना एंजलीना मुर्मू, पुसन दा सीएसपी संचालक मेहबूब अंसारी, मुन्तजिर अंसारी, खुर्शीद अंसारी साथ में शिकारीपाड़ा के प्रधान समेत कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने