पूर्व सांसद फुरकान अंसारी चंपापुर पहुंचे और शोकाकुल स्वजनों से कि मुलाकात,उन्होंने परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।


जागता झारखंड संवाददाता शहादत अली,नारायणपुर (जामताड़ा) :
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद फुरकान अंसारी गुरुवार को चंपापुर पहुंचे और शोकाकुल स्वजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। नारायणपुर प्रखंड के चम्पापुर गांव निवासी 19 वर्षीय सुभाष सोरेन का पिछले दिनों निधन हो गया था। दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाने गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी चम्पापुर पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए धैर्य रखने की अपील की और हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जो चले गए हैं उन्हें वापस लाना तो संभव नहीं है, परंतु उनकी कमी ना खले इसके लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता इस परिवार के साथ खड़ा रहेगा। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अनिल सोरेन, विश्वनाथ सोरेन, सुनील सोरेन, ऑफिसर सोरेन, अकेला जब्बार, सादिक अंसारी, रितलाल सोरेन आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने