दुमका में सेन्ट्रल बैंक एटीएम का उद्घाटन

 


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।दुमका के टिन बाजार में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के नवनिर्मित एटीएम का मंगलवार को औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। उनके साथ शाखा प्रबंधक कुमारी आशांका, सहायक प्रबंधक सतिश कुमार, सहायक प्रबंधक मोनिका सिन्हा तथा विवेक कुमार सिंह (सीएसए), विकास कुमार (एससीएसए), मनोज कुमार राम सहित बैंक के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

उद्घाटन समारोह में दुमका नगर के बैंक ग्राहक अशोक झुनझुनवाला, कन्हैया भालोटिया, भोला प्रसाद भगत, विक्की साह और राधे भालोटिया भी शामिल हुए। मौके पर बैंक अधिकारियों ने कहा कि एटीएम सुविधा शुरू होने से ग्राहकों को अब त्वरित नकद निकासी, बैलेंस जानकारी और अन्य बैंकिंग सेवाएं सहज रूप से मिल सकेंगी। शाखा प्रबंधक कुमारी आशांका ने बताया कि टिन बाजार और आसपास के लोग लंबे समय से एटीएम की सुविधा की मांग कर रहे थे। इसके शुरू होने से ग्राहकों की दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी।

क्षेत्रीय प्रबंधक विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि बैंक ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में सुविधा विस्तार पर काम जारी रहेगा। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय ग्राहकों ने भी एटीएम की शुरुआत पर प्रसन्नता जताई और आशा व्यक्त की कि इससे बैंकिंग कार्य में समय और ऊर्जा दोनों की बचत होगी।

Post a Comment

और नया पुराने