दोदांग के समीप ट्रैक्टर पलटने से यातायात रहा बाधित





जागता झारखंड संवाददाता बजरंग कुमार महतो घाघरा (गुमला) : घाघरा थाना क्षेत्र के दोदांग के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-143ए पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया कि एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया, जिसके कारण लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना मंगलवार की सुबह हुई जब एक ट्रैक्टर गुमला की तरफ से तेज गति से आ रहा था। दोदांग के पास अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में लोहे के पिलर लदे हुए थे, जो हादसे के बाद सड़क पर बिखर गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नशे में धुत लग रहा था।हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर को सड़क से हटाया गया और यातायात को फिर से बहाल किया गया। इस दौरान नेशनल हाईवे-143 ए पर अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन समय रहते स्थिति को सामान्य कर लिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने