राजमहल में आसमानी बिजली गिरने से दो महिला मूर्छित और दो दर्जन पशु की मौके पर मौत

 

प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान में बुधवार की दोपहर हल्की बारिश में थाना क्षेत्र के कन्हैयास्थान, कमलैनबगीचा बहीयार में ठनका  के झटके से दो महिला घायल हो गई जानकारी अनुसार कन्हैयास्थान निवासी तिलीया देवी उम्र 45 पति रोमेश मंडल ,मुनिया देवी उम्र 48 पति ओपिन मंडल बकरी चराने के लिए कन्हैयास्थान के कमलैन बगीचा बहीयार गया हुआ था वही आचानक आसमानी बिजली के झटका लगने से मूर्छित हो गई  दोनों महिला को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।वही दो दर्जनों के लगभग बकरी की मौके पर मौत हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने