जागता झारखंड सवांदाता किस्को ,ओम प्रकाश पांडेय
: अरेया गाँव में इस वर्ष ईद-मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस-ए-मोहम्मदी बड़े ही हर्षोल्लास और शांति के माहौल में निकाला गया। इस जुलूस की अगुवाई बगड़ू थाना के एएसआई कैलाश रजक तथा ब्लॉक से आए मजिस्ट्रेट अलेक्स ने की। उनके साथ-साथ गाँव के प्रमुख लोग वसीम अकरम, जुबेर अंसारी, कलीम अंसारी, तबरेज, मुस्ताक, अबरेज, जाफरूल और असफाक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। छोटे-बड़े, नौजवान और बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कार्यक्रम के दौरान पूरे गाँव में उल्लास का वातावरण देखने को मिला। बच्चे नारे लगाते और खुशियाँ मनाते नज़र आए तो वहीं बुजुर्गों ने अपनी परंपराओं के तहत जुलूस का स्वागत किया। इस मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को ईद-मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी और पैग़म्बर-ए-इस्लाम की शिक्षाओं को याद करते हुए आपसी भाईचारे, मेल-जोल और एकजुटता पर ज़ोर दिया।
ग्रामीणों ने माना कि ऐसे आयोजन समाज में प्रेम और सद्भावना बनाए रखने के लिए ज़रूरी हैं। प्रशासन और स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी अनुशासित व शांतिपूर्ण बनाया। अरेया गाँव में इस मौके पर धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और आपसी सौहार्द का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
एक टिप्पणी भेजें