आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, छाया मातम

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा


: भंडरा थाना क्षेत्र के बंडा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई युवक की पहचान बंडा निवासी ऐनुल मीरदाहा के 30 वर्षीय पुत्र मिन्हाज मिरदाहा के रूप में हुई है मृतक के परिजनों ने बताया मिन्हाज अपने खेत मे काम कर रहा था इसी दौरान अचानक आकाशीय वज्रपात हुई और मिन्हाज चपेट मे आ गया जिससे घटनास्थल पर ही उसका मौत हो गया मृतक ने अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटा और एक बेटी छोड़ गया जिससे प्रखंड में शोक की लहर है वहीं परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहयोग की मांग की हैं वहीं इस घटना की जानकारी भंडरा प्रखंड के सदर आफताब आलम को दिया गया आफताब ने तत्परता दिखाते हुवे अपने सहयोगियों के साथ मृतक के घर पहुंचा और पूरे परिवार को ढांढस बांधते हुए सभी तरह के सरकारी परिवारिक लाभ दिलाने की बात कहा परिवार के लोगों को प्रखंड कमेटी हर सुख दुख मे साथ देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

Post a Comment

और नया पुराने