खेल के आयोजन से सांप्रदायिक सौहार्द्ध मजबूत होता है-शशिकांत (पिंटू)

वन मैन आर्मी ने एफसी मराडीह कूड़ु को 4-0 से हराकर, जमाया कब्जा। 


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद भंडरा/लोहरदगा

: प्रखंड छेत्र अंतर्गत उदरंगी पतरा मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन वही मुख्य अतिथि के रूप में भंडरा, लोहरदगा के सामाजिक कार्यकर्ता शशिकांत उरांव (पिंटू) एवं जयंती उरांव, विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रखंड सदर आफताब आलम, मुखिया परमेश्वर महली, जागता झारखंड अखबार प्रतिनिधि भंडरा के शकील अहमद, सिद्धू कान्हो प्रखंड अध्यक्ष मंसूर अंसारी, समाज सेवी तिवारी उरांव, झूठन साहू, अख्तर अंसारी, मुमताज अंसारी,नौशाद अंसारी,सरताज अंसारी,फिरोज अंसारी, सजिबुल अंसारी उपस्थित हुवे। बता दें कि वन मैन आर्मी और एफसी मराडीह के बीच हुई जिसमें वन मैन आर्मी ने एफसी मराडीह को 4-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मौके पर शशिकांत उरांव(पिंटू) ने खेल मैदान में उपस्थित खेल प्रेमी एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है वहीं इस तरह के खेल के आयोजन से क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द्ध मजबूत होता है। खेल से शरीर के साथ-साथ मन भी स्वस्थ रहता है खेल हमें जीवन में अनुशासन सकारात्मकता और टीम भावना के साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है जिससे निश्चित रूप से सफलता मिलती है, विशिष्ट अतिथि जयंती उरांव आफताब आलम, परमेश्वर महली ने कहा फुटबॉल हमारे क्षेत्र का काफी लोकप्रिय खेल है और हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों में काफी प्रतिभा भी है बस उन्हें निरंतर अभ्यास एवं उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता है। राज्य की सरकार खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेकों नीतियां बनाई है जिसका लाभ यहां के युवा खिलाड़ियों को लेना चाहिए अंत में टूर्नामेंट के विजेता उपविजेता एवं तीसरे चौथे स्थान पर आए टीमों के बीच अतिथियों के द्वारा नगद राशि देकर उन्हें पुरस्कृत किया गया। समापन समारोह में मुख्य रूप से आयोजन समिति के अध्यक्ष नौशाद अंसारी, सचिव जिलानी अंसारी, कोषाध्यक्ष अमजद अंसारी, सोनू अंसारी, इमरान अंसारी, महताब आलम, इलियास अंसारी, तसौव्वर अंसारी, गुलाम मुस्तफा, मेराज अंसारी, नेमा अंसारी, मुमताज अंसारी आदि सदस्यों ने दूर दराज से आए मेहमान एवं खिलाड़ियों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

और नया पुराने