प्रसिद्ध समाजसेवी दिगंबर पांडेय का आकस्मिक निधन, टहलने के दौरान आया हार्ट अटैक

जागता झारखण्ड संवाददाता  लोहरदगा , किस्को


  : शहर के जाने-माने समाजसेवी दिगंबर पांडेय का आकस्मिक निधन हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिगंबर पांडेय बगड़ू थाना अंतर्गत चरहु गांव में स्थित अपने घर के पास 6 बजे शाम में टहल रहे थे। अचानक दिगंबर पांडेय की तबीयत बिगड़ गई और वह सड़क पर ही गिर पड़े। मौके पर मौजूद घर वालों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन उनके लोहरदगा शहर में स्थित आवास तक पहुंचते पहुंचते निधन हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। दिगंबर पांडेय समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे। गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहते थे। अचानक हुए इस हादसे ने सबको स्तब्ध कर दिया है। लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि जो व्यक्ति अभी कुछ देर पहले सब के साथ बात चित कर रहा था, वह अब इस दुनिया में नहीं रहा। दिगंबर पांडेय अपने पीछे भरा पूरा परिवार को छोड़ गए हैं। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार को अंतिम संस्कार करने के बाद मौके पर उपस्थित दिलीप पांडेय, उदय सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, अरविंद साहू, बबलू दुबे, रोहित सिंह, राजेश साहू, मंदीप सिंह, सतीश मिश्रा, गिरेन्द्र सिंह, दीपक पांडेय सहित अन्य ने बताया कि दिगंबर पांडेय जैसे व्यक्तित्व का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।

Post a Comment

और नया पुराने