वार्ड नंबर 11 अमला टोली लोहरदगा में लगा आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का कैंप

जागता झारखण्ड लोहरदगा नगर कलीमुल्लाह कुरैशी


:
वार्ड नंबर 11 अमला टोली, लोहरदगा में मुस्लिम डीलर के यहां आयुष्मान भारत कार्ड बनाने हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लाभुकों ने पहुँचकर अपने और अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवाया। योजना का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है। शिविर में बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर लाभुकों को कार्ड उपलब्ध कराया गया। आयुष्मान भारत योजना केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 15 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज देश के आच्छादित सरकारी और निजी अस्पतालों में कराने की सुविधा मिलेगी। इस योजना से गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्राप्त होगी। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे समाजहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया। आयोजन से कुरैशी मोहल्ला सहित वार्ड नंबर 11 और अन्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर जागरूकता और विश्वास बढ़ा है। इस प्रकार का प्रयास न केवल लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ रहा है, बल्कि उन्हें नये अवसरों और बेहतर जीवन की ओर अग्रसर कर रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने