शिक्षक विद्यार्थियों का ज्ञान का सही रास्ता दिखाते हैं

जागता झारखण्ड सांवादाता संतोष सिंह कैरो 


: प्रखंड मुख्यालय के बगल उतका मे सीबीएन रेजिडेंशियल पब्लिक स्कूल में बच्चों के द्वारा शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रिंसिपल सुमैर कुमार सिंह और सभी टीचर को बच्चों ने माला पहनकर तिलक लगाकर प्रिंसिपल सर के हाथों के द्वारा केक कटवाया प्रिंसिपल के द्वारा बच्चों को भविष्य और पढ़ाई क्या चीज होती है उसके बारे में दो शब्द बोले और बच्चों को समझाया सुमैर कुमार सिंह के कहने पर बच्चों ने सही दिशा में चलने का संकल्प लिए।

Post a Comment

और नया पुराने