जागता झारखण्ड संवादाता नवाज खान कुड़ू लोहरदगा
: जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर चीरी मे निकला गया जुलूसे मोहम्मदी जुलूसे मोहम्मदी मे नात शरीफ,तकरीर,नबी की आमद मरहबा,रसूल की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा,के नारों से पूरा चीरी गुंजमान्य रहा जुलूसे मोहम्मदी का नेतृत्व हाफिज अब्दुल रहमान साहब,हाफिज दानिश रजा साहब,हाफिज मोजिबुल्लाह साहब ने किया जुलूसे मोहम्मदी मे चीरी नवाटोली,चीरी बरवाटोली,चीरी आजाद बस्ती के बच्चे बच्चियां,नौजवान,बूढ़े बुजुर्ग सभी शामिल थे वही जुलूस मे उप प्रमुख ऐनुल अंसारी,तबरेज अंसारी,शहजाद अंसारी,राजी अंसारी,नजीबुल अंसारी मुख्य रूप से शामिल रहे इस दरमियान उप प्रमुख ऐनुल अंसारी ने जुलूस मे शामिल लोगों से गले लगकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का मुबारकबाद पेश किए वही वक्ताओं ने कहा कि आज की दिन वो दिन है इस दिन मे नबि-ए - आखिरुज्जमा मोहम्मद सलल्लाहो अलैहि व सल्लम तशरीफ लाए उन्हीं के सदके कुल कायनात बनी नमाज, रोजा,हज, जकात,इबादत, व रेयाजत सब नबी के सदके अल्लाह ने हमे दिया औरतों का मकाम बच्चों पर सफकत मजलूमों पर प्यार कुल शेराते मुस्तकीम नबी के आने पे ही मिली इसी लिए,हजरत मोहम्मद की पैदाइश की दिन को हमलोग जश्न के शक्ल मे मनाते है उनके बताए गए पैगाम को आम करते है ताकि लोगों के अंदर प्रेम भाईचारा,सेवा,भावना,सहयोग, इंसाफ़,सम्मान,दया,परोपकार,और क्षमा,करने की भावना,नबी के सुन्नत के रूप मे पैदा हो,अंत में हाफिज रहमान साहब के द्वारा देश की तरक्की अमन चैन सुख शांति के दुआ की गई तत्पश्चात जुलूसे मोहम्मदी शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई इस मौके सदर,इम्तियाज अंसारी,दिलदार अंसारी,सेकेट्री मास्टर अमीन साहब,साबिर अंसारी,महमूद अंसारी,शाहिद अंसारी,मनौव्वर अंसारी, अप्सर अंसारी,एजाज अंसारी,कलीम अंसारी,जैनुल अंसारी,शाहजहां अंसारी,रब्बानी अंसारी,,जसीम अंसारी,रोजामत अंसारी,वसीम अंसारी,ऐनुल अंसारी,मोइन अंसारी,मेराज अंसारी,आदि काफी संख्या लोग शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें