जमैतुल कुरैश लोहरदगा के तरफ से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया

जागता झारखण्ड लोहरदगा नगर कलीमुल्लाह कुरैशी


:
लोहरदगा में जमैंतुल कुरैशी की ओर से जश्ने ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस निकाला गया। कुरैशी मोहल्ला के निहाल कुरैशी, फारूक कुरैशी, रिंकू कुरैशी, जफर कुरैशी और वसीम कुरैशी ने मुस्लिम समाज सहित सभी अमनपसंद लोगों को हार्दिक मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि 1500 साल पुराने इस दिन की याद में उमड़ा आशिक-ए-रसूल का जनसैलाब समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देता है। जुलूस को सफल बनाने में मजहर आलम, फैज कुरैशी, दिल नवाज कुरैशी, जाबिर कुरैशी, अल्ताफ कुरैशी सहित सभी मोहल्ला वासियों की मेहनत की सराहना की गई। कार्यक्रम में मस्जिदों के इमाम, मदरसों के नाज़िम और नौजवानों की सक्रियता व अनुशासन ने जुलूस को ऐतिहासिक बना दिया। जगह-जगह नौजवानों ने खजूर, फल और बिस्किट बांटकर सेवा भाव का परिचय दिया। अंत में जिला प्रशासन, पुलिस और सभी कमेटियों का धन्यवाद देते हुए संदेश दिया गया कि ईद मिलादुन्नबी केवल खुशी का दिन नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, सहयोग और शांति का प्रतीक है।

Post a Comment

और नया पुराने