जागता झारखण्ड ,संवाददाता सेन्हा उदय कुमार सिंह
: ब्लूमिंग बर्ड्स पब्लिक स्कूल, लोहरदगा में कर्म पूजा समारोह पारंपरिक उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ आयोजित हुआ। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और पारंपरिक सजावट से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सव स्थल में बदल गया। बच्चों ने लाल पाड़ साड़ी और धोती-कुर्ता पहनकर कर्मा डाली की परिक्रमा की, पुष्प अर्पित किए और सामूहिक पूजा-अर्चना में भाग लिया। शिक्षिका पंकजनी केसरी ने कर्म पूजा की महत्ता समझाते हुए कर्मा-धर्मा की लोककथाएं सुनाईं और पर्व के पर्यावरणीय संदेश को बताया।
यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं, बल्कि प्रकृति और मानव के अटूट संबंध का संदेश भी देता है। पूजा उपरांत बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर झूमर नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे लोक संस्कृति की जीवंत झलक मिली और पूरा प्रांगण गीत-संगीत से गूंज उठा। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे आयोजनों को बच्चों को अपनी संस्कृति, परंपरा और पर्यावरण से जोड़ने का सशक्त माध्यम बताया। इससे विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण की भावना और सामाजिक-सांस्कृतिक जुड़ाव मजबूत होता है।
एक टिप्पणी भेजें