भंडरा के नए थाना प्रभारी बनाए गए रवि रंजन कुमार।

 भंडरा प्रखंड अंजुमन द्वारा नए प्रभारी का किया गया स्वागत।

जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद ,भंडरा/लोहरदगा 


:अंजुमन इस्लामिया प्रखंड कमिटी के प्रतिनिधियों ने भंडरा थाना के प्रभारी रवि रंजन कुमार से मुलाकात की और उनसे प्रखंड में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है इस मुलाकात के दौरान, प्रखंड अंजुमन के सदर आफताब आलम, उप सदर मुमताज अंसारी, उप सेकेट्री मोबारक अंसारी, बाबर अंसारी, मंसूर अंसारी, ताज अंसारी, सलमान अंसारी, नौशाद अंसारी, फिरोज अंसारी, मुखतार अंसारी,मुस्ताक अंसारी ने नए थाना प्रभारी को सॉल एवं शील्ड देकर स्वागत किया। मौके पर अंजुमन इस्लामिया के अधिकारियों ने थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार से छेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बरकरार रहे और अपराधों पर अंकुश लगा रहे यह अपेक्षा व्यक्त किया साथ ही असामाजिक गतिविधि पर भी ध्यान देने की बात कही वही थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार ने कहा कि पुलिस आम लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और छेत्र में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेगी साथ ही उन्होंने ये भी आशा व्यक्त किया कि अंजुमन व आम लोग भी पुलिस का साथ दें।

Post a Comment

और नया पुराने