जागता झारखंड दुमका ब्यूरो
: काठीकुंड प्रखंड के पांदनपहाड़ी पंचायत भवन में शनिवार, 6 सितम्बर को बिरसा दिव्यांग समिति के सहयोग से दिव्यांगजनों की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में जागरूकता एवं यूडीआईडी कार्ड निबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के परियोजना निदेशक प्रियतम कुमार सिंह ने की, इस अवसर पर पंचायत मुखिया स्नेहलता हेम्ब्रम व समिति अध्यक्ष नीतेश कुमार मुख्य अतिथि रहे।कार्यशाला में कुल 75 दिव्यांगजनों ने भाग लिया, जिनमें 45 का यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन निबंधन किया गया और 25 का कार्ड पहले से ही उपलब्ध था। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को अबुआ आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीबी उन्मूलन योजनाओं सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ व 5 प्रतिशत आरक्षण की जानकारी दी गई। समिति ने आगामी दिनों में काठीकुंड प्रखंड के सभी पंचायतों के दिव्यांगजनों को पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, स्वरोजगार ऋण आदि योजनाओं से जोड़ने का संकल्प लिया।समिति अध्यक्ष नीतेश कुमार ने योग्य दिव्यांगजनों को एलिमको की सहायता से कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने की भी घोषणा की। इस अवसर पर लेखपाल उपेंद्र राय ने विस्तार से यूडीआईडी कार्ड की प्रक्रिया बताई। कार्यक्रम को सफल बनाने में शौकत अंसारी, रामबाबू मंडल, हुसैन अंसारी, संतोष दास, ध्यान मरांडी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।
एक टिप्पणी भेजें