जागता झारखंड संवाददाता रानीश्वर दुमका
: उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर थाना क्षेत्र में शनिवार को दो बाइक चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी बलराम कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कमल सेख (24 वर्ष) और महरूल साह (23 वर्ष) दोनों पश्चिम बंगाल के महमूदबाजार थाना क्षेत्र के रावतारा गांव के निवासी हैं। उन्होंने चोरी की वारदातों में संलिप्त पाए जाने के बाद उन्हें कानूनी कार्रवाई के तहत जेल भेजा गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें